बर्फीली हवा और मावठे की बारिश ने बढ़ायी ठंड

Manju Thakur

इटारसी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मावठे की बारिश ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। पश्चिमी विक्षोभ से आए बादलों के बरसने से तापमान में अपेक्षित कमी नहीं हो पा रही है। लेकिन, आसमान साफ होने के बाद और भी तेज ठंड पडऩे की आशंका जतायी जा रही है।
शुक्रवार से ठीक से सूरज भी नहीं निकला है। तीन दिन से दिन में एकाध बार कुछ समय के लिए सूरज के दर्शन हो पा रहे हैं, घने बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बादलों का यह मौसम 16 दिसंबर तक रहेगा फिर आसमान साफ होते ही ठंड कहर बरपाने लगेगी। रविवार को इटारसी शहर का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह छायी रही धुंध
रविवार को अल सुबह ही आसमान में धुंध छा गई, हालांकि यह बहुत अधिक नहीं थी और दिन चढ़ते ही खत्म हो गयी। अलबत्ता इससे ठंड में इजाफा हुआ और लोग ठिठुरते दिखाई दिए। धुंध देखकर किसानों के चेहरे जरूर खिल गए। लेकिन फिलहाल जो मौसम है, उसकी निरंतरता हो तो यह खेती के लिए फायदेमंद रहेगी। ग्राम जमानी के कृषक हेमंत दुबे (Hemant Dubey, Jamani) का मानना है कि राहत तो है, लेकिन, कुछ देर तेज बारिश की दरकार है। ठंड बढ़ेगी तो यह गेहूं के लिए मुफीद रहेगी। उनका कहना है कि बारिश के बाद जो ठंड बढ़ती है, उससे गेहूं की फसल में फायदा मिलता है।

कहीं बारिश, कहीं कोहरा होगा
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार अभी बारिश का मौसम रहेगा। अगले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद संभाग में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, वहीं कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा के साथ ही घना कोहरा भी हो सकता है। अभी चूंकि शीतलहर नहीं है, इसलिए तेज ठंड नहीं है, अलबत्ता ठंड कंपकंपा रही है। 15 एवं 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी भी आने की संभावना है। 14 दिसंबर को भी बारिश की 50 फीसदी संभावना है और दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप भी निकलने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!