इटारसी। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने क्षेत्र की एक अत्यंत महत्वपूर्ण मांग को सदन में पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने आग्रह किया कि नर्मदापुरम और इटारसी को एकीकृत कर एक प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित किया जाए।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस विषय को उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष भी प्रस्तुत किया था, और मुख्यमंत्री ने इस विचार पर सहमति व्यक्त की थी।
विधानसभा में डॉ. शर्मा ने इस विषय पर कार्रवाई प्रारंभ करने का आग्रह करते हुए कहा कि नर्मदापुरम और इटारसी के बीच का सामाजिक, भौगोलिक और आर्थिक संबंध इतना गहरा है कि दोनों का संयुक्त विकास समय की आवश्यकता बन गया है।
उन्होंने कहा कि इटारसी एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र है, वहीं नर्मदापुरम जिला मुख्यालय। ऐसे में दोनों को एक प्रशासनिक ढांचे में लाने से सुव्यवस्थित विकास, बेहतर योजनाएं और जनसुविधाएं सुनिश्चित होंगी।








