इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) का मुख्य द्वार 15 अगस्त से पूर्व तैयार हो जाए, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर यहां होने वाले कार्यक्रम में मंडी के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी, यहां कारोबार करने वाले व्यापारी और जो भी यहां किसी भी प्रकार के काम करता हो, सभी की उपस्थिति हो जाए, यह प्रयास किया जाए।
यह बात आज कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative) गोविन्द बांगड़ ने मंडी प्रबंधन और व्यापारियों के साथ प्रथम बैठक में कही। व्यापारियों ने बताया कि मुख्य द्वार का निर्माण कई महीनों से चल रहा है, उसे जल्द पूरा कराया जाना चाहिए। श्री बांगड़ ने मंडी प्रशासन (Mandi Administration) से कहा कि 15 अगस्त से पूर्व इसका निर्माण पूर्ण कराएं। इसी तरह से मंडी के गेट (Gate) के साथ लगे मंदिर को व्यवस्थित करने के लिए भी सबने कार्य करने पर सहमति दी। मंडी प्रशासन से कहा कि व्यापारी, किसानों के लिए अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को सुचारू रखें। वे स्वयं सप्ताह में एक बार मंडी में विजिट (Visit) अवश्य करेंगे।
इस अवसर पर मंडी सचिव राजेश मिश्रा, व्यापारी अनिल राठी, मांगीलाल मालपानी, आशीष दुबे, अनिल मित्तल, गोपाल अग्रवाल, भगवानदास मालवीय, अजय खंडेलवाल सहित अन्य व्यापारियों ने बैठक में अपने विचार रखकर सुझाव दिये।