रेस्ट हाउस की भूमि बेचने का मामला कोर्ट में जाएगा

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। वरिष्ठ कांग्रेसी और पत्रकार मुकेश गांधी ने रेस्ट हाउस (Rest House) की भूमि बेचने से रोकने की मांग लेकर आज पत्रकार भवन के गेट पर सांसद उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, सूर्यकांत त्रिवेदी, प्रकाश रैकवार, मनमोहन यादव, आशीष रैकवार भी मौजूद थे। ज्ञापन लेने से पहले ही सांसद ने कहा कि भूमि बेचने के टेंडर कैंसिल हो गये हैं। हालांकि गांधी ने कहा कि आप ठीक से देख लें, तो भी सांसद ने अपनी बात दोहरायी। हालांकि खुद भाजपा के कार्यकर्ता कहते हैं कि यह भूमि बिकने वाली है। यह भी चर्चा है कि 28 जुलाई को इसके टेंडर खुलेंगे। बावजूद इसके सांसद द्वारा इनकार करने से असमंजस की स्थिति बन गयी है। इस बीच मुकेश गांधी ने कहा कि सांसद ने कैंसिल होना कहा है, यदि यह सही है तो अच्छी बात है, नहीं तो हमारे पास कोर्ट का रास्ता खुला है। हम मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे।

सांसद के बयान पर असमंजस
सांसद के इस बयान के बाद हालांकि असमंजस की स्थिति निर्मित हो गयी है। लेकिन, विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि रेस्ट हाउस की भूमि बिकेगी। 28 जुलाई को इसकी नीलामी भी तय है। इसमें कुछ स्थानीय व्यापारी भी रुचि ले रहे हैं तो कुछ बड़ी कंपनियों के भी नीलामी में शामिल होने की सूचना है। कुछ कालोनाइजर, मीडिया हाउस और भोपाल के कुछ बड़े नाम भी आ सकते हैं। बहरहाल महज 19 दिन बाद तो यह स्पष्ट हो ही जाएगा कि सांसद की जानकारी दुरुस्त है, या अधिकारी उनको भ्रम में रख रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!