भाजपा नगर मंडल की त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला
नर्मदापुरम। कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा बनाए गए बूथ अध्यक्ष महामंत्री एवं बीएलए (BLA) (त्रिदेव) की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला भाजपा कार्यालय नर्मदापुरम (Narmadapuram) में संपन्न हुई।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता (Bharat Mata), पं. दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay), श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mookerjee) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। कार्यशाला में बूथ अध्यक्ष महामंत्री एवं बीएलए के साथ शक्ति केन्द्र संयोजक, सह संयोजक, शक्ति केन्द्र प्रभारी व बूथ विस्तारक भी शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यशाला 3 सत्रों में आयोजित की गई जिसमें भाजपा विचार-व्यवहार, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए की बूथ पर भूमिका, बूथ के 22 करणीय कार्यों पर चर्चा के साथ ही भाजपा के 6 कार्यक्रम, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति का गठन विषय पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार साझा किए।
कार्यशाला में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि आत्मीयतापूर्ण व्यवहार और परिवार भाव से संगठन चलता है। संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ता का महत्व होता है। वहीं जिला संगठन प्रभारी राकेश सिंह जादौन, पीयूष शर्मा, हंस राय, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेशचंद्र मैना, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल प्रशिक्षक राममोहन राजपूत, आईटी प्रशिक्षक अभिषेक तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।
आत्मीयतापूर्ण व्यवहार और परिवार भाव से चलता है संगठन : डॉ. शर्मा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
