इटारसी। स्मार्ट मीटर लगाने वार्ड 17 सोनासांवरी नाका पहुंची बिजली कंपनी की टीम आखिर चार घंटे के तीखे विरोध और मशक्कत के बाद एक माह का वक्त देकर बैरंग लौट गयी। अब यहां के लोगों को एक माह स्मार्ट मीटर से निजात मिल गयी है। कंपनी के अफसरों को वार्ड के लोगों से साफ कह दिया कि अन्य जगहों पर लगायें, कहीं से अधिक बिल की शिकायत नहीं आयी तो हम एक माह बाद नये मीटर लगवा लेंगे।
कंपनी की टीम सुबह जब पहुंची तो नये और पुराने मीटर में तीन यूनिट का फर्क देखकर सोनांसावरी नाका क्षेत्र के लोगों ने इसका तीखा विरोध किया। अधिकारियों ने यहां के निवासियों को अपनी दलीलों से संतुष्ट करने की काफी देर कोशिश की, लेकिन यहां के रहवासी किसी भी बात से संतुष्ट नहीं हुए और नये मीटर नहीं लगवाने पर अड़े रहे। इस बीच कांग्रेस की एंट्री हुई और धरना, नारेबाजी के बाद आखिरकार बिजली कंपनी के अधिकारियों को अपनी टीम के साथ एक माह का वक्त देकर वापस लौटना पड़ा।
इनका कहना है…
नये स्मार्ट मीटर से प्रत्येक माह की 1 तारीख को आटोमैटिक बिल जेनरेट हो जाएगा, इसमें कोई मानव हस्तक्षेप नहीं होगा, कम-ज्यादा रीडिंग करने की शिकायत खत्म हो जाएगी। इसे पूरे शहर में लगाया जा रहा है। यहां के लोग विरोध कर रहे हैं, इसलिए हमने उनको समझाया है कि यह गलत नहीं है।
संदीप पांडे, उपमहाप्रबंधक बिजली कंपनी
हमने विरोध किया तो और एक माह का वक्त मांगा तो कंपनी के अधिकारियों ने एक माह का वक्त देकर फिलहाल चले गये हैं। हमने कहा कि कहीं से ज्यादा बिल की शिकायत नहीं आती है तो हम भी लगवा लेंगे।
अभिषेक साहू, पार्षद प्रतिनिधि








