नर्मदापुरम। नर्मदा जयंती और गौरव दिवस की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। गुरुवार को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और सीएमओ नवनीत पाण्डे के नेतृत्व में जारी विभिन्न चौराहे जिनके सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। उन स्थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान नपाध्यक्ष व सीएमओ सर्किट हाउस चौराहा, सर्किट हाउस घाट, बीएसएनएल चौराहा, नेहरू पार्क लाइब्रेरी सहित नर्मदा महाविद्यालय चौराहा पहुंचे और निर्माण कार्य देखा।