मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की टीम के लिए चयन प्रक्रिया हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) की टीम में चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाली नर्मदापुरम शिक्षा विभाग (Narmadapuram Education Department) के खिलाडिय़ों की सिलेक्शन ट्राइल (Selection Trial) श्रीमंत राजमाता सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा इटारसी (Shrimant Rajmata Scindia Khel Prashal Kheda Itarsi) में प्रारंभ हुई।

इसमें हरदा, (Harda) बैतूल (Betul) और होशंगाबाद (Hoshangabad) के चयनित वरिष्ठ 18 खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया। इसी तरह बालक 18 एवं बालिका 18 मिलाकर 36 बच्चों ने ट्रायल दी। इनमें से 11 बालिकाएं एवं 4 बालकों का चयन कर मध्य प्रदेश टीम की चयन प्रक्रिया जो 23 मई से 24 मई तक भोपाल में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे। अश्वनी मालवीय आब्जर्वर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम ने बताया कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद सिंह (Joint Director Public Education Arvind Singh) ने उपस्थित होकर ट्राइल को संपन्न कराया।

अरविंद सिंह ने समस्त बच्चों से परिचय लेकर ट्रायल प्रारंभ करायी। आज के मैच के चयनकर्ता उमेश नर्मदापुरम, राजेश बीलिया हरदा एवं उमेश महेश खत्री बैतूल, के साथ चीफ सलाहकार दीपक परदेसी सचिव जिला खेल फुटबॉल संघ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी से संयोजक विनोद दुबे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!