---Advertisement---
Learn Tally Prime

भक्त सरल, द ग्रेट फादर नाटक के मंचन ने दर्शकों को बांधे रखा अनुगूंज में

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा प्रायोजित, लोक शिक्षण संभाग द्वारा आयोजित अनुगूंज कार्यक्रम शासकीय एसएनजी स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधानसभा के विधायक विजयपाल सिंह, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे ने शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर कलाकारों की प्रशंसा की। साथ ही नाटक के मंचन में एक बुद्धूराम सरल भक्त की भक्ति से गुरु को ईश्वर के दर्शन करने का मनमोहक चित्रण प्रस्तुत किया।

दूसरे नाटक द फादर इज ग्रेट में पिता की महत्ता का प्रस्तुतिकरण करते हुए दर्शकों की, आंखों में आंसू लाने को मजबूर किया। सामूहिक नृत्य राजस्थान संस्कृति पर आधारित रहा तथा समूह गान की प्रस्तुतियों ने स्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अतिथियों ने भी करतल ध्वनि से कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने नायाब प्रदर्शन से मन मोह लिया। अनुगूंज आयोजन ,कला के साथ सृमद्ध शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अहम हिस्सा है, छात्र, छात्राओं को कला और कौशल के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने की और अग्रसर करता है। प्रतिवेदन संयुक्त संचालक भावना दुबे ने प्रस्तुत किया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप बिसेन ने व्यक्त किया। संचालन डॉ राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में स्कूली विद्यार्थियों के ने। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले समस्त बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपसंचालक ज्योति प्रहलादी, सहायक संचालक इन्दू बचले, रत्ना जैन, साधना बिल्थरिया, संदीप शुक्ला, संदीपन नीखर, वीपी पठारिया, राजेश शर्मा, विक्रम नरवरिया, कीर्ति शिवपुरिया, जसवंत चौधरी, संदीप सिंह, देवेंद्र सुलेखिया, सुदीप गौर, डीएन व्यास, आशीष पटेल, अश्विनी मालवीय, कोरियोग्राफर विशाल राजपूत, संजय श्रोती, कमल झा, शैलेन्द्र तोमर आदि का विशेष योगदान रहा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!