पिपरिया। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में मध्यप्रदेश बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में हिन्दी व अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं ने उत्तम अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व पिपरिया नगर व अपने ग्राम का नाम रोशन किया।
पिपरिया तहसील के ग्राम बुधनी निवासी हर्षिता राय सुपुत्री शिवकुमार राय ने कक्षा 10 वी में 93 प्रतिशत प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया, तो पिपरिया तहसील के ग्राम अलीवाड़ा निवासी राजमणि पटैल सुपुत्री मोहन सिंह ने 93.4 प्रतिशत व संस्कृति शर्मा सुपुत्री नाथूराम शर्मा ने 93 प्रतिशत प्रतिशत प्राप्त किए।
सुमित रघुवंशी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये एवं अनेक विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किये वहीं उत्कृष्ट परिणाम आने से माता पिता खुशी से झूम उठे।
शिक्षक आशीष पांडेय, राजीव पुर्विया, ठाकुर प्रसाद दुबे, अखिलेश प्रजापति, अनिल भार्गव, चैनसिंह पटेल, प्रोफेसर शरद राय सहित अन्य शिक्षकों ने तीनों छात्राओं के घर जाकर पुष्प माला व उपहार भेंट कर सम्मानित किया।