केसला। आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश (Ayushman Bharat Niramayam Madhya Pradesh) के अंतर्गत आदिवासी विकासखण्ड केसला (Tribal Development Block Kesla) के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtawa) में आज आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले में 1145 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ प्रदान किया गया। मेले में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल (Gandhi Medical College Bhopal) की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार (Chief Medical and Health Officer Dr. Dinesh Dehalwar) ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। अध्यक्ष जनपद स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति आशा रंजीत उईके (Asha Ranjit Uike), केसला मंडल अध्यक्ष सुशील (Sushil), अजय साहू (Ajay Sahu), रंजीत उईके (Ranjit Uike) समाजसेवी इस मौके पर मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में गांधी मेडिकल कालेज भोपाल के डॉ. प्रतीक तिवारी, डॉ. नेहा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. शिखा पांडे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. नितिन पाण्डया चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीष राजपूत अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. रेखा जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. समीक्षा साहू मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिल दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. देवेन्द्र शर्मा ई.एन.टी विशेषज्ञ, डॉ. राजकुमार जाट एवं डॉ. आदेश सर्जन चिकित्सा विशेषज्ञों तथा स्थानीय चिकित्सकों के दल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदाय किया। स्वास्थ्य मेले में हितग्राहियों की सुविधा हेतु कुल 35 काउंटर बनाये गये थे, जहां विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाऐं एवं जांच आदि सुगमता से उपलब्ध कराई।
स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान मित्र द्वारा आमा आईडी तथा आयुष्मान कार्ड बनाये विशाल स्वास्थ्य मेले में कुल 1145 हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदाय किया। इस अवसर पर जिल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी रैकवार, बीएमओ डॉ. सपन गोयल, डॉ. सतीश रघुवंशी, डॉ. दीनबंधु बरुआ, आयुष चिकित्सक डॉ.अशिया सिद्धीकी, डॉ. शुभा दीक्षित, डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. विमल किशोर यादव, डॉ. अपेक्षा भावसार, आईसीडीएस सुपरवाईजर सुषमा काजले, गजराज सिंह चौहान, रूपेश विश्वकर्मा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतया का समस्त स्थानीय तथा क्षेत्रीय अमला उपस्थित रहा।