नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस ने प्रतिदिन की व्यवस्था में परिवर्तन किया है। कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन से अधिक रोड का टै्रफिक परिर्तित किया गया है। इस दौरान मीनाक्षी चौक से एवं जेल तिराहे से वाहनों को कोठी बाजार की तरफ से परिवर्तित किया जाएगा। जेल तिराहा, बीएसएनएल चौराहा और मीनाक्षी चौक से सिर्फ परेड में सम्मिलित होने वाले, व्यवस्था में लगे अधिकारी, कर्मचारी और आमंत्रित अतिथि के वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ के गेट से सिर्फ वरिष्ठ अधिकारी और मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथि प्रवेश कर सकेंगे। इस गेट से सामान्य आवागमन बंद रहेगा।
होम गार्ड कार्यालय के सामने वाले पुलिस लाइन गेट से शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं शेष सभी वाहन और आम जनता प्रवेश कर सकेंगे। पुलिस लाइन के सामने वाले मार्ग से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था ऐसी रहेगी
- व्हीआईपी/वरिष्ठ अधिकारी के वाहन पानी की टंकी के पास रक्षित केन्द्र में पार्क हो सकेंगे।
- अन्य चार पहिया वाहन पुलिस अस्पताल के पास पार्क हो सकेंगे।
- शासकीय अधिकारी व अन्य कर्मचारियों के वाहन शहीद स्मारक के बाजू में पार्क हो सकेंगे।
- आम जनता के वाहन एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले बच्चों को लेकर आने वाले वाहन मंगल भवन और रक्षित निरीक्षक कार्यालय के पास पार्क हो सकेंगे ।
- उक्त व्यवस्था प्रात: 07 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने एवं दर्शकों के निकलने तक लगी रहेगी
- यातायात पुलिस ने आम जनता से व्यवस्था में सहयोग की अपील की है