इटारसी। पहाड़ों पर भी बारिश का दौर चलने से तवा बांध का जलस्तर जुलाई के लक्ष्य 1158 फिट पर पहुंच गया है। इस स्तर के बाद एचईजी को बिजली बनाने करीब 17 सौ क्यूसेक पानी देना शुरु कर दिया है।
पचमढ़ी और बैतूल जिले में बारिश का असर तवा बांध पर दिखाई देने लगा है और बांध का जलस्तर बढऩे लगा है, फिलहाल बांध में पानी की आवक में कमी है, इसलिए गेट नहीं खुल रहे, यदि रात में आवक तेज हुई तो बांध प्रबंधन गेट खोलने का निर्णय ले सकता है।
जुलाई माह में बांध का जलस्तर 1158 फिट तक रखना होता है, और इस लक्ष्य पर बांध का जलस्तर पहुंच गया है। अभी पानी की आवक कम है, यदि तेज हुई तो अधिकारी गेट खोलने का निर्णय ले सकते हैं। फिलहाल पॉवर हाउस को बिजली बनाने करीब 17 सौ क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।








