इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के जलस्तर में आई कमी के बाद रात करीब 1 बजे तवा बांध के खुले हुए गेट बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल बारिश(Rain) का दौर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी संभावनाएं बनी हुई हैं।
यदि बारिश होती है और तवा में पानी आने का सिलसिला चलता रहता है, तो बांध के गेट खोले जा सकते हैं। आज सुबह 11 बजे तवा बांध का जलस्तर 1165.90 फीट दर्ज किया गया। इस मान से तवा बांध 99.70 परसेंट भर गया है। मानसून सक्रिय हैं और तवा बांध में पानी आना बंद नहीं हुआ है। जाहिर बांध के गेट पुन: खुलने की संभावना बनी हुई है।
इधर शहरी क्षेत्रों में भी पिछले 24 घंटे में मानसून सक्रिय (monsoon active) रहा। इटारसी और डॉलरिया को छोड़कर सभी तहसीलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में होशंगाबाद में 38.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह सिवनी मालवा में 28 मिमी, बाबई में 29 मिमी, सोहागपुर में 22.6, पिपरिया में 33.4, बनखेड़ी में 36.4, पचमढ़ी में 41 मिमी, इटारसी में 2.8 डोलरिया में 4 एमएम वर्षा दर्ज की गई। जिले में पिछले 24 घंटे में 26.2 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।