इटारसी। अगले चौबीस घंटे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कई जिलों में गरज-चमक के साथ अल्पकालिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कहीं-कहीं हवायें चल सकती हैं तो कुछ जिलों में लू का प्रकोप रहेगा। 40 घंटे बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। यानी आपको गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश मौसम विज्ञान विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार मध्यप्रदेश के चंबल (Chambal), भोपाल (Bhopal), रीवा (Rewa) संभागों के जिलों में एवं शिवपुरी (Shivpuri), पन्ना (Panna), अनूपपुर (Anuppur), सागर (Sagar), डिंडोरी (Dindori) और दमोह (Damoh) जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है, तो कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरेंगी। प्रदेश के ग्वालियर, दतिया एवं छतरपुर जिलों में लू चलने की भी संभावना जतायी गयी है।
पिछले चौबीस घंटे में इंदौर, भोपाल, सागर, शहडोल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। छतरपुर और दतिया में लू का प्रभाव रहा। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो और दतिया में दर्ज किया गया है।






