सोहागपुर। पुलिस ने चोरी का एक ट्रैक्टर और दो मोटर सायकिल जब्त की है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से नाबालिग है। 11 फरवरी 25 को फरियादी हरिशंकर पटेल पिता गोपीलाल पटेल उम्र 60 साल निवासी ग्राम गुजरखैरी थाना सोहागपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका ट्रैक्टर एमपी 05, एजी- 0431, कीमत करीब 8,00000 रुपए कोई अज्ञात 8-9 फरवरी 25 की दरमियानी रात उसके खलिहान से चोरी कर ले गया है।
तत्काल आरोपी और ट्रैक्टर की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर टीम की मदद से भोपाल एवं मंडीदीप से आरोपी रुद्रप्रताप उर्फ बलवंत पिता शंकर सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी ग्राम ईशरपुर सोहागपुर, दीपक उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 18 साल, धनराज उर्फ पप्पू पिता हनमंत अहिरवार उम्र 22 साल, भगवानदास पिता लक्ष्मण अहिरवार सभी निवासी ग्राम रामनगर, और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर आरोपी भगवानदास की निशादेही पर लांबाखेड़ा भोपाल से चोरी गये ट्रेक्टर को बरामद किया। आरोपियो कोन्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त किया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान थाना बाड़ी जिला रायसेन से एक मोटर सायकल एवं थाना भारकच्छ जिला रायसेन के ग्राम खपडिय़ा से एक मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी रूद्रप्रताप पूर्व में भी चोरी संबंधी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है जिसके विरुद्ध सोहागपुर में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी ग्रामों व कस्बा में रैकी कर सूने स्थानों व खेत खलियान से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने में माहिर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक कंचन सिंह, एसआई प्रवीण यादव, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पटेल, आरक्षक अनिल पाल, बलराम, राजेन्द्र सिंह तोमर, राहुल पवार, स्वाति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।