– कहीं देर न हो जाये, वोटर लिस्ट में आज ही सुधार करवायें
– वोटर लिस्ट में होगा आपका नाम तो ही आप कर पायेंगे मतदान
इटारसी। स्थानीय चुनाव आने पर आपको कहीं यह न कहना पड़ जाये कि बाबूजी मेरा नाम तो वोटर लिस्ट (Voter List) में है ही नहीं। यह स्थिति न आये इसके लिये मध्यप्रदेश राज्य निवार्चन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा 4 अप्रैल से आरंभ हुआ वोटर सूची में संशोधन का कार्यक्रम अब अपने अंतिम चरण में है। आज 9 अप्रैल से सिर्फ तीन दिन बाकी रह गये हैं। यह बात राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर (State Level Brand Ambassador) सारिका घारू (Sarika Gharu) ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य निवार्चन आयोग के सचिव बीएस जामोद (BS Jamod) के मार्गदर्शन एवं राज्य सेंस गतिविधियों के उप सचिव डॉ. सुतेश शाक्य के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
सारिका ने कहा कि अब ये आपकी जिम्मेदारी है कि अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे अपने वार्ड के निकटतम केंद्र मेंं जाकर जुड़वायें, कोई व्यक्ति बाहर चला गया हो तो उसका नाम सूची से हटवायें या फिर किसी के नाम या विवरण में कोई त्रुटि हो तो उसे सुधरवायें। ध्यान रखें संशोधन की अंतिम 11 अप्रैल है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वोटर लिस्ट में सुधार के लिये अब कुछ दिन ही हैं बाकी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com