लोगों में बढ़ी जागरूकता है, सुबह कचरा वाहन आने का करते हैं इंतजार

Post by: Rohit Nage

There is increased awareness among the people, they wait for the garbage vehicle to arrive in the morning.

नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित जा रहे हैं। शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। साथ ही गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग अलग रखने के फायदे बताए गए।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle) के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही घर घर जाकर कचरे को कचरा वाहन में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया।

सतीश यादव ने बताया कि लोगों में जनजागरूकता बढ़ रही है। पहले से कही अब लोग सुबह से कचरा वाहन का इंतजार करते हैं और वाहन आने पर कचरा उसी में डाल रहे हैं। घर-घरों कचरा एकत्रीकरण की विधि भी बताई जा रही है।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!