होशंगाबाद। खनिज साधन एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने कहा कि कोविड-19 (Kovid-19) की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों का 16 जनवरी तक टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) के सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (District Crisis Management Group) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कोविड के प्रसार की रोकथाम के लिए जिले में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन (Guidelines) के तहत मेले के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्नान पर्व के दौरान सीमित रूप में स्नान की अनुमति देने पर सहमति दी गई। बैठक में सांसद राव उदय प्रताप सिंह(Rao Uday Pratap Singh), विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा (Dr Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा(Prem Shankar Verma), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (Thakur Das Nagvanshi), दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary), मनोहर बड़ानी (Manohar Badani), कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Dr. Gurkaran Singh) सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद डॉ. प्रदीप मोजेस (Dr. Pradeep Moses) ने बताया कि जिले में 500 ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता है। जिला अस्पताल होशंगाबाद सहित इटारसी एवं पिपरिया अस्पताल में पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए हैं। जिले में डी एवं बी टाइप के कुल 817 सिलेंडर की उपलब्धता है। जिले में कुल 378 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हंै जिन्हें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वितरित किया है। जिले में कोरोना के कुल 103 एक्टिव केस हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की डिस्ट्रिक्ट कोविडी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित बालक छात्रावास जनजाति कार्य विभाग में 100 बेड्स का कोविड केयर सेंटर तैयार कर वहां आवश्यक दवाओं एवं मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गई। जिले में अभी तक 92 प्रतिशत नागरिकों को प्रथम डोज एवं 91 प्रतिशत नागरिकों को कोविड का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। 15 से 18 वर्ष की आयु के 70 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष किशोरों का टीकाकरण कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।