इटारसी। बुधवार को इटारसी शहर को पांच घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पथरोटा में प्लायवुड फैक्ट्री (Plywood Factory) के पास 33 केवी लाइन अंडर ग्राउंड केबल का काम किया जाएगा।
बिजली कंपनी के सहायक यंत्री शहर डेलन पटेल (Dalen patel) ने बताया कि जहां ये कार्य होना है, वहां से रेलवे लाइन निकलना है, अत: यहां की लाइन को केबल के माध्यम से अंडर ग्राउंड की जाना है। उन्होंने बताया कि 33 केवी औद्योगिक क्षेत्र फीडर, पीपल मोहल्ला, बूढ़ी माता, न्यास कालोनी, एलकेजी, ट्रैक्टर स्कीम सब स्टेशन भी बंद रहेंगे जिससे संपूर्ण शहर में विद्युत प्रवाह प्रभावित होगा।