इटारसी। रविवार 20 फरवरी को जमानी फीडर पर लाइन मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान सुबह 11 से शाम 4 बजे तक इस फीडर से जुड़े ग्रामीण अंचलों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 33 केवी जमानी फीडर पर लाइन मेंटेनेंस का कार्य रविवार 20 फरवरी को किया जाएगा जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इस दौरान 33/11 केवी उप केंद्र जमानी एवं धुरपन के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र विद्युत कटौती में शामिल रहेंगे।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ट्रांसफर डीपी में तकनीकी सुधार के लिए रविवार को कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में घोषित विद्युत कटौती कर सुधार कार्य किया जाएगा।