इटारसी। बुधवार को 11 केवी पर काम होने के दौरान दो फीडर से बिजली सप्लाई नहीं होगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कई इलाकों में बिजली नहीं मिलेगी।
मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी(MP Madhya Pradesh Power Distribution Company) के शहर प्रबंधक डेलन पटेल(City Manager Delon Patel) ने बताया कि 7 अक्टूबर, बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी बैंक कालोनी फीडर पर काम होगा जिससे बैंक कालोनी, गणेश नगर कालोनी, महर्षि नगर, अजय वचन कालोनी, हरिसंगत नगर, सोनासांवरी नाका, महेश टिम्बर क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। इसी दौरान 11 केवी सूरजगंज फीडर पर भी काम होने से सूरजगंज, नगर पालिका के आसपास का क्षेत्र, सिंधी कालोनी, सब्जी मंडी, तेरहवी लाइन, नवमी लाइन क्षेत्र में बिजली बंद(power off) रहेगी।