होशंगाबाद। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं तथा कोविड 19 टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कोविड 19 टीकाकरण का लक्ष्य 25 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रत्येक विकासखंड में प्रति माह एक संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिये जिसमें गर्भवती महिलाओं, अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी, हितग्राहियों के लंबित भुुगतान पर चर्चा कर सूचीबद्ध जानकारी अपडेट कर सेवाये प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। हैल्थ वेलनेस सेन्टर (health wellness center) एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ग्रामवासियों को बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये सभी संस्था प्रभारियों को सीएचओ एवं एएनएम के मुख्यालय पर निवास कराने हेतु निर्देंशित किया। जिला अस्पताल में ड्रेनेज एवं सीपेज सिस्टम केा ठीक करने के लिये सिविल सर्जन एवं इंजीनियर को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने क्षय रोग, मलेरिया रोग, अंधत्व, आरबीएसके, जननी सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाये प्रदान करने तथा लंबित शिकायतों को खत्म करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सभी विकासखंड प्रभारियों को निर्देश दिये।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़, जिला महिला बाल विकास अधिकारी ललित डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश दहलवार, क्षय कुष्ठ मलेरिया अंधत्व आयुष्मान आरबीएसके एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके, जिला आयुष अधिकारी एवं यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ पूजा शर्मा, आईएचाईपी से डॉ वंदना, सभी विकास खंडों से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सीडीपीओ जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू एवं सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।