दिव्‍यांग जनों को यूडीआईडी (UDID) कार्ड के माध्‍यम से मिली पहचान

Post by: Poonam Soni

जिला योजना के क्रियान्‍वयन में प्रदेश में तीसरे स्‍थान पर

हरदा। सामाजिक न्याय (Social justice) एबं निशक्तजन कल्याण विभाग (Disabled welfare department) द्वारा जिले में निवासरत दिव्यांगजनो हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही यूडीआईडी (UDID) कार्ड योजना अंतर्गत समस्त दिव्यांगजनो को पोर्टल पर पंजीकृत कर योजना का लाभ प्रदाय किया गया है।
उपसंचालक सामाजिक न्‍याय विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि UDID कार्ड के द्वारा दिव्यांग साथी को एक पहचान प्राप्त होगी, जो कि नेशनल स्तर पर मान्य होगा। योजना में पंजीकरण कर कई दिव्यांग साथियों को कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है साथ ही योजना की ज़िले की कुल प्रगति 107 प्रतिशत होकर राज्य में हरदा तीसरे नम्‍बर पर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!