इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) इटारसी में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। इस दौरान उनके सामने कई चुनौतियां आयीं, कुछ उपलब्धियां भी रहीं। वे क्या हैं, हमने उनसे रूबरू बातचीत की है। आप जब वीडियो (Video) देखेंगे तो आपको स्वयं उनके मुख से ये बातें सुनने को मिलेंगी।
एक खास बात यह रही है कि उन्होंने चुनौतियों का सामना भी पूरी ईमानदारी से किया है और उसमें मिली सफलता का श्रेय भी स्वयं नहीं लेकर सबके साथ बांटा है। उनका कहना है कि सबके सहयोग से ही वे इन चुनौतियों से पार पा चुके हैं। आगे भी जनहित और नगर हित के कार्य आबादी भूमि का पट्टा (Patta) बांटने को वे प्राथमिकता पर ले चुके हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एसडीओ रेवेन्यू के सामने ये रहा चुनौतीपूर्ण कार्य, देखे वीडियो

For Feedback - info[@]narmadanchal.com