इटारसी। नर्मदापुरम जिले में अब तक पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक वर्षा हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक वर्षा नर्मदापुरम तहसील में हुई है जबकि सबसे कम बनखेड़ी में हुई है। जिले में अब तक औसत वर्षा 116.8 मिमी हुई है जबकि पिछले वर्ष यह 95.2 मिमी थी। वर्षा के मामले में इस वर्ष पचमढ़ी भी नर्मदापुरम के मुकाबले पिछड़ गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम में 5.1 मिमी, अब तक कुल 275 मिमी, सिवनी मालवा में 1 मिमी, अब तक कुल 76 मिमी, इटारसी में 3.8 मिमी, अब तक कुल 83.4 मिमी, माखननगर में अब तक कुल 94 मिमी, सोहागपुर में अब तक कुल 95 मिमी, पिपरिया में चौबीस घंटे में 2 मिमी और अब तक कुल 78.8 मिमी, बनखेड़ी में 0.4 मिमी, कुल 75.6 मिमी, पचमढ़ी में 1.8 मिमी, डोलरिया में 92.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में जिले की औसत वर्षा 1.5 हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है।