सिवनी मालवा। ग्राम रावनपीपल में चत्र की नवरात्रि के अवसर पर मुकेश बड़कुल परिवार द्वारा शतचंडी महायज्ञ एवं देवी महापुराण 108 दुर्गा सप्तशती पाठ, नौदेवी मूर्ति स्थापना की गई। देवी महापुराण 9 अप्रैल दिन मंगलवार से प्रारंभ हुई और आज पूर्णाहुति होगी। भंडारा एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम 18 अप्रैल को होगा।
पुराण वाचक पंडित जितेंन्द्र महाराज वशिष्ठ द्वारा पुराण वाचन किया जा रहा है। कार्यक्रम में गणगौर मंडल द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुति दी। संचालन ईश्वर जमींदार ने किया। उन्होंने बताया कि सुप्रसिद्ध गणगौर मंडल कान्हा गणगौर मंडल कानपुरा से बुलाया गया। मंडल के सुप्रसिद्ध गायक देवेंद्र राजपूत ने भजनों की प्रस्तुति दी। कान्हा गणगौर मंडल ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
नवयुवक सेवा समिति रावन पीपल ने गर्मी के मौसम के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में पधारे श्रद्धालुओं को जल सेवा दी। श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी संख्या में होने के कारण पंडाल पूरा भरा गया था, लेकिन भजनों को सुनने के लिए पंडाल के बाहर श्रद्धालुओं ने खड़े होकर भजनों का आनंद लिया।