होशंगाबाद। आबकारी विभाग (Aabkari vibhag) ने सुबह एक बाइक से शराब का अवैध परिवहन करते एक संदेही को रोका, लेकिन वह वाहन सहित शराब छोड़कर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम गश्त पर थी और प्रातः सूचना मिली कि डबल फाटक के समीप पहाड़िया से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर दुपहिया वाहन में अवैध शराब जा रही है। जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे तीन पेटी शराब जब्त की गयी। आरोपी गाड़ी और शराब छोड़कर भाग निकला।
बता दें कि शुष्क दिवस (Dry Day) को देखते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है। इसी के अंतर्गत आज यह शराब जब्त की गई है।