इटारसी। कोरोना संक्रमण(Corona Infaction)के बाद बनाये गये कंटेन्मेंट जोन(Containment Zone) में से प्रशासन ने आज तीन कंटेन्मेंट जोन को खत्म कर दिया है, जबकि सात नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं। पिछले दो दिनों में शहर में सात नये मरीज(Seven new patients) मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नये मरीज गायत्री मंदिर के पीछे वाली गली 12 बंगला, मुन्ना भाईजान घर के पास अवाम नगर, माहेश्वरी दाल मिल के पास बजरंग अखाड़ा के सामने मालवीयगंज, पुराना सन एकेडमी स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी, आरपीएफ रेलवे क्वाटर तीन बंगला इटारसी, प्रकाश उद्यान के सामने न्यास कालोनी, हीरो शोरूम के बाजू में शंकर मंदिर के सामने खेड़ा इटारसी में मिले हैं। अत: इन क्षेत्रों में नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं। अब शहर में कंटेन्मेंट जोन की संख्या कुल 32 हो गयी है।
ये कंटेन्मेंट जोन खत्म किये
परदेसी किराना के सामने वाली गली वेंकटेशनगर इटारसी, गली नंबर 6 सिंधी कालोनी इटारसी तथा वार्ड क्रमांक 1 बिहारी कालोनी ग्राम पथरोटा में कंटेन्मेंट प्लान की गतिविधियों को बंद करके कंटेन्मेंट जोन खत्म किये। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश से यहां धारा 144 के तहत लगाये प्रतिबंध एवं दंड प्रावधान लागू रहेंगे।
ये हैं कंटेन्मेंट जोन
नूरानी मस्जिद(Nurani masjid) के पास नाला मोहल्ला, देवल मंदिर के पास वाली गली पुरानी इटारसी, चामुंडा चौराह के पास सिंडिकेट बैंक वाली गली गांधीनगर, जनता बेकरी के बगल में गांधी नगर, अमन मोबाइल के बाजू में पुरानी इटारसी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी दक्षिण भाग पुरानी इटारसी, पुरानी ज्ञान ज्योति कोचिंग के पीछे बूढ़ी माता मंदिर रोड मालवीयगंज,शनि मंदिर के पास शुक्ला आटा चक्की पुरानी इटारसी, चौरे एसटीडी वाली गली नरेन्द्र नगर, वार्ड 14 पटेल मोहल्ला सोनासांवरी, बिन्द्रा विला सूरजगंज, एसबीआई कालोनी इटारसी, ताज शोरूम के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी, 13 वी लाइन, पुराना जैसवाल किराना के बाजू में शिवाजी नगर पुरानी इटारसी, स्वप्नेश्वर मंदिर तिराहा सरस्वती स्कूल के सामने मालवीयगंज, पाराशर वाली गली जनता स्कूल के पास मालवीयगंज, सुदामा टेंट हाउस के पास नरेन्द्र नगर, पार्क के पास दीवान कालोनी पुरानीइटारसी, कंघी मोहल्ला बूढ़ी माता मंदिर चौराह के पास मालवीयगंज, वार्ड 19 ग्राम जामईकलॉ, गली नंबर 1सिंधी कालोनी, वार्ड 15 सोनासांवरी, गगन मगन होटल पुरानी इटारसी, वार्ड 3 ग्राम झुनकर, गायत्री मंदिर के पीछे वाली गली 12 बंगला, मुन्ना भाईजान के घर के पास अवाम नगर, माहेश्वरी दाल मिल के पास मालवीयगंज, पुराना सन अकादमी स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी, आरपीएफ रेलवे क्वाटर तीन बंगला, प्रकाश उद्यान के सामने न्यास कालोनी इटारसी और हीरो शो रूम के बाजू में शंकर मंदिर के सामने खेड़ा इटारसी।