तीन दिवसीय विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

Three-day MLA Cup football competition begins
  • – मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा, खिलाड़ी हारता नहीं हर मैच से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता है

इटारसी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल, खेड़ा इटारसी में आज तीन दिवसीय विधायक कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एसडीएम टी प्रतीक राव, आईएएस, विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवक कल्याण विभाग की जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री उमा पटेल उपस्थित रहीं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता, अपने हर एक मैच से वह प्रेरणा लेते हुए निरंतर अपनी क्षमताएं बढ़ाता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है, यही वह अपने जीवन में भी लागू करता है। अपनी असफलता से वह कभी हार मानकर रुकता नहीं है, बेहतर परफॉर्म करने में निरंतर लगा रहता है और एक दिन वह अपने लक्ष्य को निश्चित ही प्राप्त कर लेता है। विधायक कप -2024 प्रतियोगिता में 16 वर्ष आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में पहला मैच फाइटर फुटबॉल क्लब जूनियर विरुद्ध एनएफसी फुटबॉल क्लब जूनियर के मध्य खेला। दोनों ही टीम का परिणाम बराबर रहा।

दूसरा मैच संडे मॉर्निंग फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध नेशनल फुटबॉल क्लब इटारसी के मध्य खेला। संडे मॉर्निंग फुटबॉल क्लब ने 2-1 से जीता। आज का तीसरा मैच अंडर 16 नर्मदा अकेडमी जूनियर विरुद्ध यंग बॉयज फुटबॉल क्लब जूनियर इटारसी के मध्य खेला जिसमें नर्मदा फुटबॉल अकेडमी ने जूनियर यंग बॉयज फुटबॉल क्लब इटारसी को पराजित किया। इस अवसर पर दीपक परदेसी, कोच भागवत सिंह राजपूत, रितेश शर्मा, पंकज गोयल, निपुण गोठी, पप्पू चौधरी, फाइटर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, कृष्णा साहू, तोशिब, महेश कुशवाहा, नीरज यादव, विनय यादव नीलेश, मोनू, रचित, उपस्थित रहे।

सभी मैच की कमेंट्री राकेश पांडेय ने की। कल इस प्रतियोगिता के चार मैच खेले जाएंगे पहला मैच दोपहर 2 बजे से फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध ऑर्डनेंस फैक्ट्री क्लब इटारसी के बीच होगा। दूसरा मैच गुरुकुल नर्मदापुरम विरुद्ध एसएनजी क्लब नर्मदापुरम के मध्य 3 बजे से, तीसरा मैच अंडर-16 आरबीएफसी यार्ड विरुद्ध फाइटर क्लब जूनियर के मध्य 4 बजे तथा चौथा मैच अंडर 14 के जूनियर बच्चे फाइटर के जूनियर बच्चों एवं जूनियर नेशनल फुटबॉल क्लब के मध्य शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

error: Content is protected !!