होशंगाबाद। मंगलवार को श्री गीताजयंती महोत्सव की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक पूर्व विधायक पं गिरिजाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस वर्ष श्रीगीताजयंती महोत्सव (Shree Gita Jayanti Festival ) में 12, 13 एवं14 दिसम्बर को होगा, जिसमें ग्वालियर रामकृष्ण आश्रम के पूज्य स्वामी राघवेन्द्रानन्द जी के प्रवचनों से नगर के श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम तिलक भवन मे ही सम्पन्न होगा। प्रवचन के पूर्व ऋषिकुल के विद्यार्थियों द्वारा गीता पाठ व भजनाञ्जली होगी। बैठक में मुख्यरूप से पं भवानी शंकर शर्मा, पं गिरिजाशंकर शर्मा, पं डॉ गोपाल प्रसाद खड्डर, योगेश्वर तिवारी, अरुण शर्मा, महेन्द्र चौकसे विनोद दीवान, डॉ वैभव शर्मा, आशीष अग्रवाल, महेश चौकस, डॉ संजय गार्गव, रवि मिश्रा, रामसेबक शमा, प्रशान्त दुबे सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित हुए।