पिपरिया। पुरानी गल्ला मंडी पिपरिया(Old Galla Mandi Pipariya)में एक किसान(Farmer)के थैले से अज्ञात ने मूंग बिक्री के बाद रखे लगभग सवा लाख रुपए(One and a quarter million)उड़ा लिये। किसान ने पिपरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार पुरानी गल्ला मंडी में किसान राजेन्द्र सिंह(Rajendra Singh) पिता रघुवीर चौधरी(Raghuveer Chaudhary)45 वर्ष ने मूंग की बिक्री के बाद 1 लाख 24 हजार रुपए थैली में रखे थे। इन रुपयों को किसान की नजर से बचाकर अज्ञात ने उड़ा लिये। अपनी मेहनत से उपजायी फसल से मिले रुपए चोरी होने पर किसान ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मूंग(Mung)बेचकर थैली में रखे सवा लाख अज्ञात ने उड़ाए


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com