तिलक सिंदूर मेला : समिति ने की प्रशासन से यह मांग

Post by: Rohit Nage

Narmadanchal.com

इटारसी। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) में लगने वाले तिलक सिंदूर मेला (Tilak Sindoor Mela) के अवसर पर रामसत्ता भजन का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता महाशिवरात्रि 1 मार्च से प्रारंभ होकर 2 मार्च दोपहर तक आयोजित होगी।आयोजन समिति ने क्षेत्रीय भजन मंडल से अनुरोध किया है कि भगवान भोलेनाथ दरबार में अपनी मंडल लेकर हाजिरी लगाने जरूर पहुंचें। 1 मार्च को प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम जमानी (Village Jamani) द्वारा सभी श्रद्धालुओं को उपवास फलाहार वितरण किया जाएगा।
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा (Media Incharge Vinod Wariva) ने बताया कि महाशिवरात्रि लगने वाला मेला प्रशासन अनुसार 27 फरवरी से 1 मार्च तक होना बताया है। समिति ने कमिश्नर (Commissioner), कलेक्टर (Collector) एवं एसडीएम (SDM) से निवेदन किया है कि यह मेला 2 मार्च तक आयोजित होना चाहिए।े आसपास के ग्रामीण क्षेत्रीय जनता शिवरात्रि के दिन अधिक भीड़ हो जाने का कारण दूसरे ही दिन मेला देखने पहुंचती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!