इटारसी। विगत कई वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे नयायार्ड के वाशिंदों को समस्या के निदान के लिए एक प्रकाश की किरण दिखाई दी है। आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से यहां के लोगों ने मुलाकात की और विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि कल इस विषय में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या का स्थायी समाधान निकालने के प्रयास होंगे। इसके लिए संभवत: इस क्षेत्र को बूढ़ी माता मंदिर के पास स्थित फीडर से जोडऩे की बात की जा सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग में विधायक प्रतिनिधि रामनगर निवासी श्रीमती वर्षा कुलकर्णी के नेतृत्व में संतोषी माता मंदिर की समिति के बुजुर्ग सदस्य आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से मिले और एक आवेदन के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में विगत कई वर्षों से बिजली की समस्या हो रही है और बीते 2 दिन में जो बिजली की समस्या उत्पन्न हुई उससे यहां के लोग बेहद परेशान हो गये हैं।
नयायार्ड निवासियों ने बताया कि बरसात के समय में जहरीले जीवों से खतरा रहता है और बच्चों की पढ़ाई पर भी असर होता है। नयायार्ड में कई लोग बिजली के माध्यम से अपना व्यापार चलते हैं और यहां स्थायी लाईनमेन भी नहीं है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि कल 20 जुलाई 2023 को शाम 4 बजे एक बिजली अधिकारियों के साथ मीटिंग रखकर इस समस्या का उचित निराकरण निकाला जाएगा। उन्होंनेे कहा है कि नयायार्ड क्षेत्र को बूढ़ी माता फीडर से जोड़ा जाएगा और इस समस्या से यहां के लोगों को स्थायी निदान मिल जाएगा।