इटारसी। आज अब तक जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं। इनमें इटारसी में केवल एक मरीज है जो पुरानी इटारसी निवासी है जबकि समीप के ग्राम सोनासांवरी (Sonasawri)से 8, सिवनी मालवा से 3, ग्राम रोहना से 1, ग्राम झुनकर से 1 और पिपरिया से 1 मरीज है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. Shyama Prasad Mukherji Superintendent of Government Hospital, Dr. AK Shivani) ने बताया कि अस्पताल में सेंपलिंग (Sampling) का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन्हें संदेह है, या सर्दी, खांसी, बुखार के कोरोना जैसे लक्षण हों, वे अस्पताल आकर अपना कोरोना परीक्षण के लिए सेंपल दे सकता है।
आज 8 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे
कोरोना से स्वस्थ होकर आज 8 मरीज उनके घर पहुंचे हैं। आज 263 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं जबकि पॉजिटिव की संख्या 15 है। अब तक 10911 सेंपल जांच के लिए भेजे गये हैं जिनमें से 9377 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से कुल 525 पॉजिटिव केस और 8445 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। अब तक 402 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस 115 हैं। जिले में 81 लोगों और जिले से बाहर 34 लोगों का उपचार चल रहा है।