कल 3 जनवरी को नववर्ष मनाते साथ दिखेगी चंद्रमा और शुक्र की चमकती जोड़ी

Post by: Rohit Nage

Tomorrow on January 3, the shining pair of Moon and Venus will be seen together celebrating the New Year.

इटारसी। कल 3 जनवरी की शाम पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और चमकती बिंदी के रूप में दिखता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे। बिना किसी टेलिस्कोप के खाली आंखों से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि वीनस और मून आपस में सिमटे से 2 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे। इस नजदीकियों को टेक्नीकल रूप से एपल्स कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से कुछ उंचाई पर दिखने के बाद धीरे-धीरे नीचे आते जायेगी। इस जोड़ी को सूर्यास्त के बाद 3 घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा। इस समय चतुर्थी का हंसियाकार चंद्रमा माईनस 10.7 के मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माईनस 4.4 के मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा ।

तो मत चूकिये, किसी खुले स्थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी से साक्षात्कार करने के लिये। ध्यान रखिये ये नववर्ष सप्ताह मनाती शाम को यह समीपता शाम 6 से रात लगभग 9 बजे तक केवल सीमित समय के लिये ही देखी जा सकेगी।

error: Content is protected !!