नर्मदापुरम। संत रविदास (Sant Ravidas) की जयंती कल 16 फरवरी को मनायी जाएगी। प्रात: 11 बजे संत रविदास मंदिर चक्कर रोड मालाखेड़ी में माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 बजे से शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) परिसर में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बेवकास्ट (Webcast) के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण होगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे। विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi), महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (Maya Narolia), मप्र किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Choudhary), भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal), जिला महामंत्री मुकेश मैना (Mukesh Maina), जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजू बकोरिया (Raju Bakoria) उपस्थित रहेंगे।