गणतंत्र दिवस पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेंगी ध्वजारोहण
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा मुख्य समारोह
होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस (The Republic Day)के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड होशंगाबाद (Police Parade Ground Hoshangabad)में आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur)प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराएंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी, परेड निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट (March Past)का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
इटारसी (Itarsi)में केवल झंडावंदन और मुख्यमंत्री के संदेश वाचन तक कार्यक्रम सीमित रहेगा। यहां हर वर्ष की तरह मुख्य समारोह में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। केवल झंडावंदन, राष्ट्रगान और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे नहीं होंगे और आमजन को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk)पर सुबह 8.15 बजे ध्वजारोहण होगा और सुबह 9 बजे गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium)में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। सुबह 8 बजे श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Prem Shankar Dubey Smriti Patrakar Bhavan)में झंडावंदन का कार्यक्रम होगा।
जयस्तंभ का आकर्षण
लोकतंत्र के पर्व गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रीय स्मारक जयस्तंभ चौक को रंगीन रोशनी से आकर्षक रूप दिया गया है। हर वर्ष की तरह विद्युत बल्वों की रंगीन रोशनी से जयस्तंभ विभिन्न रंगों में काफी आकर्षक दिखाई दे रहा है।
बीडीडीएस (BDDS)ने की जांच
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के इंतजामों के मद्देनजर आज सभी सार्वजनिक स्थलों पर डॉग स्क्वायड (dog squad) और बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad)से जांच की। गांधी स्टेडियम और आसपास भी मैटल डिटेक्टर (metal detector)और डॉग की मदद से जांच की गई।