लक्ष्य भेद एवं पैरामाउंट क्लब के बीच कल होगा महासंग्राम

Manju Thakur


इटारसी। रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब का महासंग्राम लक्ष्य भेद नर्मदापुरम एवं पैरामाउंट नर्मदापुरम के बीच होगा फाइनल मैच। उल्लेखनीय है कि आज के मुख्य अतिथि इटारसी शहर के एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान, वरिष्ठ खिलाड़ी गुरमुख सिंह सैनी, राकेश पांडे ने सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अपना योगदान प्रदान किया।

ग्रुप के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा गरीब खिलाड़ियों के बच्चों को 5 फुटबॉल शूज प्रदान किए गए। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात मैच प्रारंभ हुआ।

पहला सेमीफाइनल मैच फाइटर क्लब इटारसी और लक्ष्य भेद टीम के मध्य हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा। लक्ष्य भेद की टीम एवं फाइटर क्लब ने काफी अच्छा दबाव बनाया लेकिन अंतिम समय में फाइटर क्लब के खिलाड़ी द्वारा डी में हैंड हो जाने के कारण लक्ष्य भेद टीम को पेनल्टी मिली और सिद्धार्थ ने पेनल्टी को गोल में बदलकर 1,0 से टीम को विजय दिला कर फाइनल में प्रवेश करवाया।

दूसरा मैच पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम एवं रेलवे बॉयज बी टीम के मध्य खेला गया। रेलवे बॉयज भी टीम में 3 महिला खिलाड़ी खेल रही थी गोलकीपर प्रिया ,प्राची और डोली तीनों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम समय तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रही लेकिन पैरामाउंट क्लब के हर्षित ने डायरेक्ट सूट से एक गोल करके 1-0 से बढ़त दिला दी। अंतिम स्कोर पैरामाउंट 1.0 रहा। पैरामाउंट ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

कल महासंग्राम का अंतिम दिन

अंतिम दिन फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीताशरण शर्मा विधायक इटारसी, गुड्डन शास्त्री पांडे संरक्षक रेलवे बॉयज क्लब, जितेंद्र ओझा उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश सर्व ब्राह्मण समाज,सरपंच ग्राम पंचायत मेहरागांव जितेंद्र पटेल, पार्षद राकेश जाधव एवं जीआरपी थाना प्रभारी इटारसी भारतेंदु टांडिया की उपस्थिति में संपन्न होगा।

उल्लेखनीय है कि स्व. डीपी दुबे मेमोरियल स्कूल एवं दिलीप मैना की ओर से नगद राशि पुरस्कार के रूप में एवं संतोष शुक्ला की स्मृति में उनके परिवार द्वारा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आज के मैच के रेफरी आशीष डेविड ,सुदीप्त लाइन मैन अंकुश मशीनरी राकेश रैकवार थर्ड रफी डालचंद राज थे।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच दोपहर 3:00 प्रारंभ होगा एवं पुरस्कार वितरण शाम 5:30 बजे संपन्न होगा। 3:00 बजे से रेलवे बॉयज द्वारा आयोजित कैंप में भाग ले रहे 150 बच्चों के बीच मैत्री मैच खेला जाएगा।उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!