पचमढ़ी नवरंग में पर्यटकों को लुभा रही पर्यटन संबंधी गतिविधियां

Post by: Rohit Nage

  • पचमढ़ी रन, धूपगढ़ पर योग ,जुंबा, नेचर वॉक , रॉकआर्ट पेंटिंग वॉक में शामिल हुए पर्यटक

नर्मदापुरम। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी (Satpura ki Rani Pachmarhi) में पचमढ़ी नवरंग (Pachmarhi Navrang) कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। आज दूसरे दिन शनिवार सुबह से ही पर्यटन गतिविधियों के आयोजन का क्रम शुरू हुआ। पचमढ़ी रन, धूपगढ़ (Dhupgarh) पर योग, जुंबा, नेचरवॉक, रॉकआर्ट पेंटिंग वॉक में सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया। सुबह 6 बजे हाई स्कूल ग्राउंड पचमढ़ी में पचमढ़ी रन का आयोजन किया गया जो हाईस्कूल ग्राउंड पचमढ़ी से बस स्टैंड पचमढ़ी, ओल्ड होटल तिराहा , रिचगढ़ रोड, धूपगढ़ चौराहा, रेशम केंद्र म्यूजियम, जयस्तंभ से होते हुए हाटबाजार पचमढ़ी में समापन किया।

पचमढ़ी रंग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इसी प्रकार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में जुंबा का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) गानों की धुन पर पर्यटक जमकर थिरके। सुबह 7 से 10 बजे तक चंपल लेख से फुटहिल रोड पचमढ़ी तक नेचर वॉक का आयोजन किया जिसमें पर्यटकों ने पचमढ़ी की वादियों को निहारा।

नेचर वॉक इसी समय पर 1 जनवरी तक निरंतर आयोजित की जाएगी। धूपगढ़ पर सुबह 6 बजे योग का भी आयोजन किया जिसमें पर्यटकों ने सूर्योदय के साथ योग किया। धूपगढ़ पर योग 1 जनवरी तक सुबह 6 बजे आयोजित किया जाएगा। 30 दिसंबर को रॉकआर्ट पेंटिग वॉक, बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग, हॉट बाजार पचमढ़ी में आर्मी बैंड की प्रस्तुति आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!