मढ़ई में मिनी मैराथन एवं तवा पर पर्यटकों का किया स्वागत

मढ़ई में मिनी मैराथन एवं तवा पर पर्यटकों का किया स्वागत

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन में एवं जिला पुरातत्व पर्यटन सांस्कृतिक परिषद (District Archaeological Tourism Cultural Council)के सहयोग से इंडियन ग्रामीण सर्विसेज (Indian Rural Services) के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) अवसर पर मढ़ई पर्यटन स्थल (Madhai Tourist Place) पर मिनी मैराथन (Mini Marathon) के आयोजन किया।

ग्राम कामती (Village Kamti) के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 100 बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षु ने मेराथन में भाग लिया। सोहागपुर (Sohagpur) के एसडीएम ब्रजेंद्र रावत (SDM Brajendra Rawat) एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद के प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर (Manoj Singh Thakur) ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के संकुल प्रमुख अर्चना दास (Archana Das) ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस भारतवर्ष एवं विदेश में भी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि लोग पर्यटन को गुरुत्व देने के साथ-साथ पर्यटकों को एक अच्छा अनुभव दे पाएं।

एक दायित्व नागरिक के तहत वन्य प्राणी, पेड़ पौधे एवं धरोहर का संरक्षण कर पाए, मिनी मैराथन में भाग लेने वाले बच्चों ने कामती स्कूल से छेड़का ग्रामीण पर्यटन ग्राम तक अपनी दौड़ लगाई एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आरती, द्वितीय पुरस्कार सुरेखा, तृतीय पुरस्कार नेहा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में कामती विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मी काकड़ीया, लक्ष्मी नारायण, छेड़का ग्राम से जयराम धुर्वे, सरवन धुर्वे, गुरुराम सेवक ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!