इटारसी। ग्राम जमानी (Village Jamani) के पास आज शाम एक ट्रैक्टर (Tractor) पलट जाने से दो लोग घायल हो गये हैं। दोनों को उपचार के लिए गंभीर हालत में नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में भर्ती कराया गया है।नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन (Manoj Saran) ने बताया कि मरीज को वेंटीलेटर (Ventilator) पर रखा गया है। घटना में अभिजीत सिंह राजपूत (Abhijit Singh Rajput) पिता संतोष राजपूत (Santosh Rajput) 15 वर्ष और रामशंकर कासदे (Ramshankar Kasde) 27 वर्ष घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। दोनों घायल ग्राम टांगना के निवासी हैं। आदिवासी सेवा समिति के प्रवक्ता विनोद बारीवा (Vinod Bariva) के अनुसार ट्रैक्टर ग्राम अमाड़ा के संतोष राजपूत (Santosh Rajput) का बताया जा रहा है।
जमानी-तीखड़ के पास ट्रैक्टर पलटा, दो गंभीर रूप से घायल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
