इटारसी। आज रविवार को कृषि उपज मंडी इटारसी (Agricultural Produce Market Itarsi) में व्यापारी एसोसिएशन (Traders Association) एवं मंडी प्रशासनिक स्टाफ (Mandi Administrative Staff) ने होली मिलन समारोह (Holi Milan Ceremony) कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), पूर्व मंडी अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agarwal), सतीश सांवरिया (Satish Sanwaria), रमेश चांडक (Ramesh Chandak), श्री राठी, श्री मालपानी जी, श्री अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे। मंडी स्टाफ से सचिव राजेश मिश्रा (Secretary Rajesh Mishra), केसी बामलिया, मिलिंद रोंघे, मुकेश सोनी, मुकेश पाराशर, दीपक उज्जैनिया, गौतम सिंह रघुवंशी उपस्थित हुए।
व्यापारियों और कृषि मंडी स्टाफ ने मनाया होली मिलन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com