नर्मदापुरम । पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के आदेशानुसार नर्मदापुरम ट्रैफिक पुलिस (Narmadapuram Traffic Police) द्वारा हूटर (Hooter), पदनाम वाले प्लेट व रंगीन लाईट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज 10 हूटर लगे हुए वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 9 वाहनों से जुर्माना 27000 वसूल किया है, जबकि जुर्माना जमा न करने पर एक शासकीय कार्यालय में संबद्ध अनधिकृत हूटर वाले वाहन का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
55 पदनाम प्लेट वाले वाहनों पर अभी तक कार्यवाही की गई है। अन्य धाराओं में भी आज 8 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना 4600 अलग से वसूला गया है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।। यातायात पुलिस की अपील है कि असुविधा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें।
यातायात पुलिस ने अवैध हूटर हटाए, लगाया जुर्माना


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
