अध्यक्षों ने कहा, उन्हें समय पर नहीं मिलता है खाद्यान्न
इटारसी। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना (National Livelihood Mission and Integrated Women Child Development Project) के द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम एवं कार्यप्रणाली के संबंध में स्व सहायता समूहों (Self Help Groups,) का प्रशिक्षण रखा गया।
कार्यकम में आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा एवं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती कंचन सदेले ने प्रशिक्षण दिया। स्व सहायता समूहों के अध्यक्षों ने बताया कि उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न समय पर नहीं मिल रहा है, पोषण आहार का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा और पोषण आहार प्रदाय करने पर 3 साल पुराने दर से भुगतान प्राप्त हो रहा है, जबकि महंगाई बहुत बढ़ गई है।
प्रशिक्षण में मानसी समूह, अमीना समूह, सुविधा समूह, बूढ़ी माता समूह, लक्ष्मी समूह, रक्षा समूह, शारदा समूह, रेखा समूह आदि समूहों ने भाग लिया व अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत स्वसहायता समूहों को दिया प्रशिक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com