इटारसी। पुलिस प्रशिक्षण शाला पचमढ़ी (Police Training School Pachmarhi) में चल रहे जीआरपी (GRP) आरक्षकों के कौशल उन्नयन (Skill Upgradation) प्रशिक्षण का एक सत्र आज सोमवार को जीआरपी थाना इटारसी (GRP Police Station Itarsi) भ्रमण का रखा गया था। यहां पर उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी (Deputy Superintendent of Police Rail Itarsi) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षुओं को थाने पर संपादित होने वाले सभी कार्यों का प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान वाडी वार्न कैमरा, बलवा ड्रिल सामग्री का उपयोग, रेलवे स्टेशन भ्रमण, ट्रेन चेकिंग, प्लेटफार्म, वेटिंगरूम, आरएमएस आफिस, एसएस आफिस, ड्राइवर गार्ड लॉबी, पार्सल आफिस, मुसाफिरखाना, रिजर्वेशन कार्यालय, थाना जीआरपी इटारसी कक्ष भ्रमण, समस्त रजिस्टरों का अवलोकन, जामा, स्थान एवं बैग तलाशी, ड्रिल सामग्री का डेमोस्टेशन सहित तथा तलाशी के संबंध में सभी कानूनी प्रावधान एवं आरक्षकों के कर्तव्यों के संबंध में पुलिस मैन्युअल एवं रेग्युलेशन एवं दंड प्रक्रिया संहिता में उल्लेखित सभी प्रावधानों से अवगत कराया। सभी आवश्यक संसाधन को एकत्र करते हुये बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने का प्रयास किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जीआरपी थाना इटारसी में प्रशिक्षुओं को दिया प्रशिक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com