इटारसी। शहंशाह-ए-तरन्नुम एवं हिंदी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक मोहम्मद रफी की यादें आज उस समय ताजा हो गर्ईं जब इटारसी के संगीतप्रेमियों ने उनके सौ वे जन्मदिन पर जयस्तंभ चौक पर उनके ही सौ गीतों से उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन रफी साहब को बेहद पसंद करने वाले, राकेश जैन ने किया था।
इटारसी, भोपाल, जबलपुर, कटनी के कलाकारों ने रफी साहब के एकल और युगल गीत गाये। कार्यक्रम सुबह 11 से शाम 8 बजे तक चला। गायकों ने मोहम्मद रफी के गाए गीतों को अपनी आवाज में गाकर उनको अपने ही अंदाज में याद किया। कलाकारों ने पूरे दिल के साथ अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
इटारसी में सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित संगीत समारोह में सांसद दर्शन सिंह चौधरी दोपहर में पहुंचे और सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ दीपक हरिनारायण अग्रवाल, संदेश पुरोहित, लक्ष्मण सिंह बैस भी पहुंचे। शाम को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पहुंचकर सभी कलाकारों को शहर में संगीत को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद दिया और अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे भी मौजूद रहे।
इन कलाकारों ने गाये गीत
राकेश जैन, किशोर सीरिया, दशरथ देशवाली, राकेश मालवीय, कदीर खान, वंदना चौरे, सुशील शुक्ला, विशाल आमले, श्वेता पगारे, चंद्रेश मालवीय, अनिता राठौर, नीलेश जैन, राजुल जैन इटारसी, संदीप त्रिपाठी कटनी, प्रदीप व्यास जबलपुर, अशोक कतिया भोपाल। इटारसी के अफसर अली ने भी विशेष प्रस्तुति दी। लगातार 9 घंटे चले कार्यक्रम में सारा दिन दर्शक गीतों की लडिय़ों में बंधे रहे। संचालन चंद्रेश मालवीय, अनिता राठौर और नीलेश जैन ने किया, आभार प्रदर्शन राकेश जैन ने किया।