इटारसी। होशंगाबाद जिले में पिछले चौबीस घंटे की अवधि में मरीजों की संख्या दोगुनी मिली है। कल जहां 8 मरीज मिले थे, आज इनकी संख्या 15 है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक होने से कुल मरीजों की संख्या में एक की कमी आयी है।
सोमवार को जिले में कोरोना से संक्रमित 15 मरीज मिले हैं, जबकि स्वस्थ होकर 16 लोग अपने घर लौटे हैं। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस 63 हैं, कल यह संख्या 64 थी। आज जो 333 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें 312 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में आज 79 सेंपल लेकर 44 की जांच की गई, इनमें 41 नेगेटिव और 3 पॉजिटिव रहे। यहां भी कल की अपेक्षा एक मरीज की संख्या बढ़ी है। 35 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं। जिले में जो वर्तमान में एक्टिव केस हैं, उनमें से 44 का इलाज जिले की अस्पतालों में चल रह है और 19 लोग जिले से बाहर अपना उपचार करा रहे हैं। जिले में अब कोई भी कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) नहीं है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चौबीस घंटे में कोरोना के दोगुने मरीज मिले

For Feedback - info[@]narmadanchal.com