होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को पहाडिय़ा के पास से पकड़ा है। ये लोग एक सिल्वर कलर की जीप में इटारसी रोड से होशंगाबाद तरफ जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके नारायण नगर पुलिया के आगे रोका। दोनों आरोपी भाई हैं और कर्नाटक के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर इटारसी रोड से पहाडिय़ा तरफ आ रही एक सिल्वर रंग की फोर व्हीलर में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम गठित कर रवाना की गयी। टीम ने नारायण नगर पुलिया के आगे शांति नगर रोड के समीप उक्त वाहन को रोका। वाहन चालक एवं वाहन चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उन दोनों ने अपना नाम अविनाश धिधामड़ा पिता सुकुमार टीके उम्र 31 वर्ष एवं अनिल धिधामड़ा पिता सुकमार टीके 29 वर्ष दोनों निवासी हालासुर उत्तर बैंगलोर कर्नाटक का होना बताया।
दो बोरियों में मिला गांजा
फोर व्हीलर की तलाशी ली गई जिसमें वाहन चालक अविनाश की सीट के नीचे एक सफेद रंग की बोरी मिली जिसे खोलकर के देखा तो बोरी के अंदर गांजा रखा मिला। चालक अविनाश के पीछे बैठे व्यक्ति अनिल के सीट के नीचे एक सफेद रंग की बोरी की तलाशी ली गई जिसे खोल कर देखने पर उसके अंदर भी गांजा मिला एवं वाहन की संपूर्ण तलाशी ली गई जिसमे दो बोरी गांजा के अलावा और कोई सामान नहीं मिला।
गांजे की कीमत 4 लाख
वैधानिक कागजात पूछने पर कागजात नहीं मिले। मौके पर उपरोक्त गांजा एवं सिल्वर रंग की फोर व्हीलर महिंद्रा बोलेरो जिसका नबंर एमएच-17, एजे-1549 को मौके पर जब्त किया गया। कोतवाली टीआई चौहान ने बताया कि जब्त 40 किलो 350 ग्राम गांजे की कीमत करीबन 4 लाख रुपये एवं महेंद्रा बोलेरो की कीमत करीबन 5 लाख रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मय माल मशरुका के हमराह टीम के थाना वापस आये एवं अपराध कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan), उपनिरीक्षक सोनम साहू, श्रद्धा राजपूत, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रीतम बाबरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक लोकेश जाट, राजकुमार, कपिल, अनूप, शंकर राजेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।