इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में 14 एवं 15 सितंबर 2023 तक दो दिवसीय महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव (Yuva Utsav) का शुभारंभ होने जा रहा है। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लें।
प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराती हैं। जिससे प्रतिभा का प्रदर्शन हो सके। प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, चाहे वह प्रतिभा रूपांकन की हो, चाहे वह साहित्यिक संगीतिक। महाविद्यालय स्तर पर वाद विवाद क्ले मॉडलिंग, कोलाज, एकल नृत्य शास्त्री, समूह नृत्य, लोक नृत्य, स्थल चित्रण, पोस्ट निर्माण, कार्टून निर्माण, शास्त्रीय गायन, सुगम एवं पाश्चात्य, एकांकी, मिमिक्री, स्क्रिप्ट, प्रश्न मंच, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर संतोष अहिरवार (Dr. Santosh Ahirwar) ने विद्यार्थियों को और महाविद्यालय के स्टाफ को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।